दिल्ली में डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया भी पहुंचे, कर्नाटक में बदलाव की अटकलें तेज, खतरे में सीएम की कुर्सी?

बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार असंतोष जारी है। सिद्धारमैया पर मुडा स्कैम को लेकर केस हुआ तो उनकी कुर्सी पर खतरा और ज्यादा मंडराने लगा। कर्नाटक में सीएम पद के कई दावेदार सामने आए हैं। इसी बात अब मंत्रिमंडल में फेरब

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

बेंगलुरु : कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार असंतोष जारी है। सिद्धारमैया पर मुडा स्कैम को लेकर केस हुआ तो उनकी कुर्सी पर खतरा और ज्यादा मंडराने लगा। कर्नाटक में सीएम पद के कई दावेदार सामने आए हैं। इसी बात अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें शुरू हो गई हैं। राज्य के वरिष्ठ मंत्री सतीश जारकीहोली ने भी संकेत दिया है कि कवायद चल रही है। इसी बीच सिद्धारमैया दिल्ली पहुंचे हैं और कर्नाटक में बदलाव के बाजार गर्म हो गए हैं।

उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना का संकेत देते हुए कहा था कि कुछ मंत्रियों को उनके कार्यकाल के बारे में संदेश दिया गया है। इससे मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को और बल मिला है।

शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों दिल्ली में

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार का दिल्ली दौरा भी अटकलों को और बल दे रहा है। सिद्धरमैया गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हैं जबकि शिवकुमार पहले से ही वहां मौजूद हैं। इसी बीच सिद्धारमैया के भी मुख्यमंत्री पद से हटाने जाने की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सीएम से लेकर कैबिनेट मंत्रिमंडल तक में बदलाव होगा।

क्या बोले कर्नाटक के सीनियर मिनिस्टर

मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जारकीहोली ने कहा, 'चर्चा है कि ऐसा किया जाएगा। पता नहीं यह कब किया जाएगा, लेकिन खबर है कि कुछ लोगों को बदला जाएगा, कुछ विभागों में बदलाव किया जाएगा।'

जारकीहोली का बयान

यह पूछे जाने पर कि क्या फेरबदल की स्थिति में मंत्री अपना पद छोड़ने के लिए तैयार होंगे, जारकीहोली ने कहा, 'आलाकमान जो कहता है वह अंतिम होता है....यदि सूची दिल्ली (कांग्रेस नेतृत्व) से आती है, तो कहानी वहीं समाप्त हो जाती है।' इससे पहले दिन में, मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा आलाकमान से चर्चा के बाद निर्णय लेंगे।

जी परमेश्वर का भी आया बयान

परमेश्वर ने कहा, 'मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। मंत्रिमंडल में फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से सलाह-मशविरा करेंगे और इस पर आगे बढ़ेंगे, यह परंपरा रही है। मुझे नहीं पता कि वह क्या निर्णय लेंगे। यह आलाकमान से चर्चा के बाद किया जाना चाहिए।'

शिवकुमार के बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'वह (शिवकुमार) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, मुझे नहीं पता कि उन्होंने (कुछ मंत्रियों को) क्या संदेश भेजा है।' शिवमोग्गा में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के संबंध में फिलहाल कोई प्रगति नहीं हुई है, लेकिन सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

जमकर इन देशों को हथियार सप्लाई करेगा पाकिस्तान, 30 अरब अमेरिकी डॉलर कमाई का अनुमान

Defence industry of Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान आने वाले दिनों में जमकर हथियार सप्लाई करेगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा गया है कि पाकिस्तान आने वाले कुछ वर्षों में मित्र देशों को रक्षा उत्पाद और उपकरण निर्यात करके लगभग 30 बिल

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now